Intoxicant is the Root of Crime (नशा अपराध की जड़ है)
🚭 अपराध का मूल कारण है- नशा । (Intoxicants are the root cause of crime.) प्रभाव (Effect) : शराब-बीयर, तंबाकू (हुक्का, बीड़ी, सिगरेट etc), पोस्त, गांजा, ड्रग्स आदि पीने से बुद्धि और विवेक नष्ट होने लगते है। परिणाम स्वरूप नौजवान पीढ़ी में चोरी, जारी, लूट, रिश्वत, बेईमानी आदि विकार जन्म लेते हैं। और सभ्य समाज में अपराध बढ़ने लगते हैं। कारण (Cause)- नशे की शुरुआत कहां से होती है और क्या कारण है। पहला कारण है आध्यात्मिक ज्ञान की कमी! और दूसरा गलत संगती। सत भगति के विषय में ना स्कूल में कभी सुना और ना ही घर में कभी सुना। ईसी वजह से समाज नास्तिक बन रहा है और इंसानियत खत्म हो रही है। परमात्मा की वाणी हैं - "नशे और बीमारी में धन बहुत नसावे भागवान तो धर्म में लगावे।" परमात्मा चाहने वाली आत्मा धन का सदुपयोग करते हैं धर्म-भंडारे तथा जरूरतमंदों की मदद करते हैं। जबकि दुष्ट आत्मा नशे, बीमारी और गलत कामो में धन को बर्बाद करते हैं। क्योंकि उनको सच्चा सदगुरु नहीं मिला। समाधान (Solution)- ...